Sarkari Result
jobgk.com
Ads Place (after title)

Shram Card payment: श्रमिकों के लिए सरकार बहुत सारी योजनाएं लेकर आती जिनसे उन्हें आर्थिक सहायता और रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। Labour card सरकार की एक बहुत अच्छी स्कीम है जिससे श्रमिकों को लगातार आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जा रही है। अभी हाल ही में ₹1000 की राशि सभी श्रम कार्ड धारक मजदूरों के खाते में ट्रांसफर की गई थी। लेकिन कुछ ऐसे भी श्रमिक थे जिनको यह पैसा नहीं मिल पाया। रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद भी श्रम कार्ड धारकों को ₹1000 की पहली किस्त नहीं मिल पाई। श्रम कार्ड का पैसा नहीं आया है तो क्या करें यह सवाल इन सभी श्रमिकों के मन में है।

जिनका श्रम कार्ड का पैसा नहीं आया है उनके लिए यह आर्टिकल बहुत important है। इसे पढ़कर आप जान पाएंगे श्रम कार्ड का पेमेंट नहीं आने पर क्या करें और किस तरह से इसकी कंप्लेंट करके श्रम कार्ड पेमेंट रिसीव कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

जिनका श्रम कार्ड का पैसा (Shram Card Payment) नहीं आया है, क्या करें?

इस सवाल का जवाब अगर आपको अभी तक नहीं मिला है तो आप सही जगह पर आएं हैं। Shram Card पेमेंट नहीं आने पर कैसे और क्या करना चाहिए यह पोस्ट इसी बारे में है। यूं तो सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ online registration करवाकर श्रमिकों के श्रम कार्ड में पैसे ट्रांसफर कर रही है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे श्रमिक है जिनको E Shram Card Payment रिसीव नहीं हुआ है। अगर आपने 20 पेमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और श्रम कार्ड के ₹1000 नहीं रिसीव हैं तो नीचे दिए गए 2 तरीकों से इसकी कंप्लेन करके श्रम कार्ड का पैसा प्राप्त कर सकते हैं।

Government portal का यूज करके पाएं अपने श्रम कार्ड के पैसे

श्रम कार्ड और श्रमिकों से जुड़ी ऐसी सभी स्कीम्स के लिए गवर्नमेंट का ऑफिशल पोर्टल eshram.gov.in हर टाइम उपलब्ध है। अगर आपने रजिस्ट्रेशन किया था और सभी डिटेल्स सही से fill up की थी तो आप इस पोर्टल पर जाके अपने e shram कार्ड payment का status check कर सकते हैं। जिनका श्रम कार्ड का पैसा नही आता है उनके लिए यह पोर्टल हर टाइम खुला रहता है। यहां पर आप अपनी complaint दर्ज करा सकते हैं।

जिनका श्रम कार्ड पैसा नहीं आया है ऐसे स्टेप बाय स्टेप कंप्लेन करें

  • सबसे पहले आपको शर्म कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है
  • यहां पर आपको menu bar में grievance का ऑप्शन दिखाई देगा
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें सबसे नीचे लिखा होगा proceed to grievance portal
  • आपको इस Option पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही आप श्रम कार्ड के Grievance Portal पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे
  • यह पोर्टल Labor and Employment Ministry द्वारा चलाया जा रहा है
  • जहां पर आप श्रम कार्ड इससे जुड़ी किसी भी तरह की प्रॉब्लम के लिए कंप्लेंट कर सकते हैं
  • जिनका भी श्रम कार्ड का पैसा नहीं आया है उन्हें इस पोर्टल पर अपना grievance दर्ज करा देना चाहिए

Grievance Portal पर श्रम कार्ड का पेमेंट नहीं आने पर ऐसे कंप्लेंट दर्ज करें

ग्रीवेंस पोर्टल पर आपको शिकायत दर्ज कराने के लिए मेनू बार पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको Lodge grievance का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद नीचे option दिखाई देंगे एक होगा E Shram Card Registered Candidate के लिए और दूसरा Unregistered Candidate के लिए। आपको रजिस्टर्ड कैंडिडेट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है और इसके बाद खुलने वाले पेज में अपनी शिकायत लेकर सबमिट कर देना है।

इसके बाद आपको आपका कंप्लेंट नंबर मिल जाएगा। इसे संभाल कर रखें, यह बाद में कंप्लेंट को track करने के काम आएगा। जिनका भी श्रम कार्ड का पैसा नहीं आया है वे इस तरह से अपनी complaint दर्ज कर सकते हैं। कंप्लेंट कंप्लीट होने पर श्रम कार्ड का पैसा उनके अकाउंट में आ जाएगा।

Helpline नंबर से भी कर सकते है शिकायत

श्रमिकों के लिए, खासकर वो जो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है, online complaint दर्ज कर पाना मुश्किल होता है। उन्हें समझ नहीं आता है कि वे कंप्लेंट फॉर्म में क्या और कैसे लिखें। ऐसे में सरकार की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिसका उपयोग करके आप श्रम कार्ड से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत या जानकारी एड्रेस कर सकते हैं।

ऐसे श्रमिक जिनका श्रम कार्ड पेमेंट अभी तक नहीं आया है उनके लिए हेल्पलाइन बहुत जरूरी है। श्रम कार्ड का पैसा नहीं आने पर इसकी शिकायत इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए की जा सकती है।

ऐसे करें श्रम कार्ड पेमेंट नहीं आने की शिकायत

  • 14434 जोकि श्रम कार्ड हेल्पडेस्क नंबर है इस पर कॉल करें
  • यह टोल फ्री नंबर है यानी कॉल करने के लिए आपकी कोई पैसे नहीं कटेंगे
  • इस नंबर पर आप सुबह 8:00 से लेकर रात में 8:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं
  • संडे को भी यह हेल्पलाइन नंबर जारी रहता है इस दिन सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं
  • हिंदी इंग्लिश तमिल बंगाली मराठी आदि भाषाओं में इसकी सर्विसेज उपलब्ध है
  • जिनका भी श्रम कार्ड का पैसा नहीं आया है उन्हें इस नंबर पर कॉल करना है और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ कंप्लेंट दर्ज करानी है
  • यहां से आपको एक कंप्लेंट नंबर मिल जाएगा इसे लिख कर रख ले
  • 10 से 15 दिन में आपकी कंप्लेंट का सॉल्यूशन हो जाएगा और श्रम कार्ड का पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा

E Mail से भी कर सकते हैं श्रम कार्ड का पैसा नहीं आने की शिकायत

श्रम कार्ड का पैसा नहीं आने की शिकायत e mail से करने की सुविधा भी दी गई है। इसके लिए आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और सभी जरूरी जानकारी श्रम कार्ड विभाग के ऑफिशियल email address-  eshramcare-mole@gov.in पर भेज सकते हैं। 

श्रम कार्ड के पैसे गरीब और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए बहुत जरूरी हैं। सरकार की इस सहायता राशि से उन्हें बहुत मदद मिलती है। जिन श्रमिकों का पैसा नहीं आया है उन्हें डरने की जरूरत नही है, ऊपर बताए गए तरीके से शिकायत दर्ज करके shram card payment रिसीव कर सकते हैं।

 

Ads Place (Sidebar)
Ads Place (Footer)