हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में जो किसान और पशुपालक है वह अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर है। ऐसे में “बैंक ऑफ़ बड़ोदा” द्वारा पशुपालन लोन जारी किया गया है। जिसके जरिए पैसों के अभाव की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के वित्त रूप से कमजोर वर्ग जो पशुपालन करना चाहते हैं और अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं वह पशुपालक लोन ले सकते हैं। योजना के तहत आप 2 से लेकर 10 दुधारी पशुपालन का व्यापार शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के तहत 3 लाख तक का लोन ले सकते हैं और जो किसान पशुपालन करना चाहते हैं वह आसानी से अपना व्यवसाय धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं। अब बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन लेने के लिए इन पशुपालक किसानों को कौन सी पत्रताओं का होना जरूरी है? कौन से दस्तावेज जरूरी है ? और लोन की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप आगे विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा पशुपालन लोन
ग्रामीण क्षेत्र के जो भी किसान अपना खुद का पशुपालन का कारोबार शुरू करना चाहते हैं वह बैंक ऑफ़ बड़ौदा से ₹3,00,000 का लोन प्राप्त करके दुधारी पशु जैसे की गाय, भैंस, बकरी इत्यादि खरीद कर अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। बैंक ऑफ़ बड़ोदा किसानों को उनके द्वारा खरीदे गए पशुओं की संख्या पर लोन की सुविधा देगा यानी की पशुपालक द्वारा खरीदे गए एक पशु पर ₹300000 तक लोन बैंक देगी ताकि बिना पैसों की चिंता के किसान रोजगार को शुरू कर सके या लगे लगाए रोजगार को और बढ़ा सके।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा पशुपालन लोन के लिए आवश्यक पात्रता
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा पशुपालन के लिए लोन उन्हीं को देगी जो भारत के निवासी है।
- पशुपालन लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को बैंक में किसी भी तरह का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
- किसान को लोन अप्लाई करने से पहले पुराना कोई लोन बिना चुकाये हुए नहीं होना चाहिए।
- योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा से यदि किसान पशुपालन लोन लेता है तो उसका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना जरूरी है।
बैंक ऑफ़ बरोदा पशुपालन लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
- किसान का आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ वोटर आईडी कार्ड(इनमें से कोई एक)
- किसान का पैन कार्ड,
- बैंक खाते की पासबुक,
- पहचान पत्र,
- आय प्रमाण पत्र,
- पासपोर्ट साइज की फोटो,
- पशुपालन के लिए प्रमाण पत्र आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर,
- यदि मछली पालन के लिए लोन चाहिए तो मछली पालन का लाइसेंस,
- जमीन के कागज की फोटोकॉपी (दुधारी पशु पालने के लिए)
बैंक ऑफ़ बड़ोदा पशुपालन लोन की विशेषताए
-
- बैंक आपको यह लोन पशुओं के लिए रहने की जगह बनाने, पशु खरीदने, पशुओं का चारा खरीदने, उनके रखरखाव के लिए लोन देता है।
- योजना के तहत 3 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन बैंक ऑफ़ बड़ोदा देता है।
- योजना के तहत किसान पशुपालन के लिए ₹3,00,000 तक का लोन बिना किसी प्रोसेसिंग फीस दिए ले सकता है।
- यदि पशुपालन के लिए 25,000 तक का लोन लिया जाए तो इस रकम पर किसी तरह का ब्याज देने की जरूरत नहीं होगी।
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा पशुपालन लोन के अंतर्गत यदि आप ₹3,00,000 का लोन लेते हैं तो उस पर आपको हर साल 7% का ब्याज देने की आवश्यकता होगी।
- किसान द्वारा लिए गए पशुपालन लोन पर 7 साल का समय लोन चुकाने के लिए दिया जाता है।
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर का सही होना जरूरी है और किसी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लिए गए लोन को किसान दुधारी पशुपालन के साथ-साथ मछली पालन में भी इस्तेमाल कर सकता है।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा पशुपालन के लिए आवेदन प्रक्रिया
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पशुपालन हेतु लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिशल वेबसाइट पर विज़िट करना होगा।
-
- बैंक के होम पेज पर आने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करके आपको Baroda Animal Husbandry and Fisheries Kisan Credit के लिंक पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा जहां आपसे पूछा जाएगा कि आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में पहले से खाता है या नहीं।
- यदि आपका बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता नहीं है तो आपको पहले वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है और फॉर्म के खुलने पर संबंधित जानकारी फॉर्म में भर देनी है।
- यदि आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में पहले से खाता है तो इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद जो भी जानकारियां पूछी जाएंगी उन्हें सही-सही कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।